The importance of sesame and kusha in the Shraddha performed in Pitrupaksha is explained by this mantra. In which Lord Vishnu says that mole originated from my sweat and Kush from my body follicles. The origin of Kush should be known of Brahma, the middle Vishnu and the forepart Shiva. These are considered as iconic in Dev Kush. Brahmin, Mantra, Kush, Agni and Tulsi are never stale, they can be used again and again in worship.
पितृपक्ष में किए जाने वाले श्राद्ध में तिल और कुश की महत्ता इस मंत्र के द्वारा बताई गई है। जिसमें भगवान विष्णु कहते हैं कि तिल मेरे पसीने से और कुश मेरे शरीर के रोम से उत्पन्न हुए हैं। कुश का मूल ब्रह्मा, मध्य विष्णु और अग्रभाग शिव का जानना चाहिए। ये देव कुश में प्रतिष्ठित माने गए हैं। ब्राह्मण, मंत्र, कुश, अग्नि और तुलसी ये कभी बासी नहीं होते, इनका पूजा में बार-बार प्रयोग किया जा सकता है।
#Pitrupaksha2020 #Shraadha #Kushtillimportance